Description
Vani Publications Ajeet Ka Safar Sara Shahar Mujhe (Hindi) by Iqbal Rizvi
""" ज़ंजीर से सिर्फ़ प्रकाश मेहरा, अमिताभ बच्चन और सलीम जावेद ही हिट नहीं हुए अजीत साहब भी हिट हुए लेकिन मेरे लिए इससे ज़्यादा सुकून और खुशी की बात यह थी कि जब अजीत साहब हीरो थे तो किसी भी फ़िल्म के लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये से ज़्यादा नहीं मिले लेकिन ज़ंजीर के बाद एक फ़िल्म के छह लाख रुपये तक मिलने लगे। मुझे यह सोच कर बहुत अच्छा लगता था कि जिस इन्सान ने मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह पनाह दी, मार्गदर्शन किया और कड़े वक़्त में लगातार हौसला बढ़ाया उनके लिए मैं कुछ कर सका। उनकी फ़िल्मों की दूसरी पारी उनके लिए सबसे अहम रही।”... सलीम खान (इसी पुस्तक से)"