Description
Mc Graw Hill India (Ctet /Tet) Samajik Adhyayan Aur Shikshan Shastra (Varg Vi-Viii Hetu) by Singh and Umrao & Kaushik and Sangeeta
CTET / TET के नवीनतम सिलेबस के आधार पर प्रस्तुत सामाजिक अध्ययन और शिक्षण शास्त्र (वर्ग VI-VIII) नामक इस पुस्तक में एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 8 तक के लिए सामाजिक अध्ययन की विविध पुस्तकों यथा हमारा अतीत ¼ I, II & III½- इतिहास, सामाजिक और राजनीतिक जीवन ¼ I, II & III½ तथा पृथ्वी हमारा आवास, हमारा पर्यावरण एवं संसाधन और विकास - भूगोल के नाम से नामित इन पुस्तकों का गहन अध्ययन एवं उनका CTET / TET के प्रश्नों के सन्दर्भ में निरीक्षण कर इनमें ऐसे महत्वपूर्ण तथ्यों को एक पुस्तक में समाहित करने का प्रयास किया गया है, ताकि संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों हेतु अभ्यार्थियों को कोई दिक्कत नहीं हो। इस पुस्तक में निहित महत्वपूर्ण तथ्यों को एक अच्छे मार्गदर्शिका की तरह खांका देने हेतु उसे वन लाइनर के रूप में व्यवस्थित किया गया है, ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा के अंतिम क्षणों में इसे पढ़ने में दिक्कत न हो, क्योंकि ये बहुत कम शब्दों में समाहित हैं। याद रहे इस पुस्तक में विषयगत शिक्षण शास्त्र को लिखते समय सीबीएससी एवं एनसीईआरटी के विषय विशेषज्ञों तथा प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षण शालाओं के प्रशिक्षकों से अध्यापन कला / शिक्षण शास्त्र पर विशेष रूप से राय लेकर उसे अपने शब्दों में समझाने का प्रयास किया गया है, ताकि अभ्यार्थी इस विषयवस्तु को अच्छी तरह समझ कर इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का सटीक उत्तर बड़ी आसानी से दे सकें। प्रमुख आकर्षण: 1. प्रस्तुत पुस्तक CTET / TET के नवीनतम सिलेबस के आधार पर लिखी गयी है, जो संबंधित परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी । 2. प्रस्तुत पुस्तक दो खंडो यथा विषयवार अध्ययन सामग्री एवं विषयगत शिक्षण शास्त्र, में विभाजित है। 3. प्रत्येक अध्याय के विषयवार अध्ययन सामग्रियों में परीक्षोपयोगी महत्वपूर्ण तथ्यों को वन लाइनर के रूप में प्रस्तुत किया गया 4. अध्यायवार शिक्षण शास्त्रीय प्रश्नों को समाहित किया गया है ताकि शिक्षार्थी अध्याय संबंधी शिक्षण शास्त्रीय अवधारणाओं के उपयोग को समझ सकें। 5. प्रत्येक अध्याय में अभ्यार्थियों के अभ्यासार्थ दो तरह के प्रश्नों को उनका उचित स्थान दिया गया है जिनमें 2011 से जनवरी 2021 तक के सीटेट एवं विभिन्न हिंदी भाषी राज्यों के टेट के प्रश्न शामिल हैं। 6. प्रस्तुत पुस्तक के राजनीति विज्ञान एवं भूगोल के खण्डों में नवीनतम तथ्यों एवं आंकड़ों का समावेश है। 7. विषयगत शिक्षण शास्त्र के चरित्र चित्रण के समय विषय विशेषज्ञों का अटूट सहयोग। 8. पुस्तक को प्रस्तुत करते समय इसमें निहित तथ्यों की भाषा शैली को सहज, सरल, स्पष्ट, रुचिकर एवं बोधगम्य बनाने का प्रयास।