Description
Aakar Books Jaati Pratha by Ram Manohar Lohia
(Edited By Raghu Thakur)
इस पुस्तक में डॉ राम मनोहर लोहिया के जाती प्रथा पर विचारों तथा इसके उन्मूल के कार्यक्रमों की एक झलक मिलती है! लोहिया के चुनिंदा लेखों को शामिल कर, जाती प्रथा सम्बन्धी उनके विचारों एवं कार्यक्रमों को उन्ही के ओजस्वी शब्दों में रखा गया है! लोहिया ने जाती प्रथा को न केवल भारत पर विदेशी आक्रमणों में बार-बार पराजित होने को प्रमुख कारन बताया है बाल्की इसके उन्मूलन से ही स्वतंत्र भारत में एक शक्तिशाली एवं समृद्ध राष्ट्र की परिकल्पना की है! लोहिया के शब्दों में, जाती प्रथा ने भारत में ऐसी व्यवस्था बना दी है की "जनता बेजान है, वशिष्ट वर्ग कपटी है"